DM ने सदर अस्पताल में बन रहे MCH बिल्डिंग का किया निरीक्षण, गड़बड़ी को लेकर इंजीनियर और ठेकेदार को लगायी फटकार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : डीएम रोशन कुशवाहा बुधवार को औचक निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुँचे। डीएम अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन एमसीएच बिल्डिंग का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में खामियां को देखकर इंजीनियर और संवेदक को जमकर फटकार लगाई। साथ ही 15 दिन में सभी गड़बड़ी को दुरुस्त करने का आदेश दिया। डीएम ने निरीक्षण में पाया कि नवनिर्मित भवन का प्लास्टर जगह-जगह से उखड़ रहा है। वहीं दिव्यांग और वृद्ध लोगों के आवागमन के लिए बनाए गए रैम्प को भी तकनीकी रूप से गलत पाते हुए नए सिरे से बनाने का आदेश दिया।
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने नवनिर्मित भवन के एक एक फ्लोर की सघन जांच की। यहां तक कि उन्होंने ट्वाईलेट का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि नवनिर्मित एमसीएच बिल्डिंग के निरीक्षण में गुणवत्ता की जांच की गयी। जिसमें कुछ कमियां मिलने पर उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नए भवन में ड्रेनेज की समस्या पर विशेष ध्यान देने और हर हाल में निर्माण कार्य मे गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि सरकारी भवनों में सीलन की समस्या रहती है। इस समस्या का समाधान के लिए सख्त निर्देश दिया गया है। डीएम ने सदर अस्पताल के मुख्य द्वार को भी बड़ा करने के साथ-साथ एक वैकल्पिक मार्ग बनाने का निर्देश दिया ताकि भीड़भाड़ रहने पर एम्बुलेंस को निकलने में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में या आस पास डॉक्टर के आवास बनाने के प्रस्ताव पर भी विचार करने की बात कही।
वीडियो :