समस्तीपुर: आज से सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की रिकाउंसिलिंग, 1481 अभ्यर्थी के लिये बने 5 काउंटर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- सक्षमता परीक्षा उतीर्ण स्थानीय निकाय के वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन विभिन्न कारणों से नहीं हुआ था व जो अभ्यर्थी पिछली काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं हुए थे, उनके लिए जिला स्तर पर प्लस टू तिरहुत एकेडमी में बनाए गए काउंसिलिंग केंद्र पर आज 21 नवंबर से फिर से काउंसिलिंग होगी।
कुल 1481 शिक्षक शिक्षक अभ्यर्थियों की रिकॉन्सिलिंग होनी है। यह रिकाउंसिली अगले 30 नवंबर तक चलेगी। काउंसिलिंग के लिए कुल 5 काउंटर बनाए गए हैं। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम के अनुसार प्रत्येक दिन पांच स्लॉटों में काउंसिलिंग ली जाएगी।
इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन पिछली काउंसिलिंग में नहीं हो पाई थी। इन अभ्यर्थियों में 150 अभ्यर्थी पिछली काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं हुए थे। 412 अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन तो हुआ था लेकिन उनका आधार सत्यापन नहीं हुआ था। 754 शिक्षक अभ्यर्थी संदिग्ध हैं। 3 शिक्षक अभ्यर्थी का मोबाइल पर ओटीपी नहीं गिरा था। बाकी अन्य तरह के असत्यापित शिक्षक अभ्यर्थी हैं। इन सभी तरह के अभ्यर्थियों को उक्त रिकाउंसिलिंग में उपस्थित होकर सत्यापन कराना होगा।
अभ्यर्थियों के वैरिफिकेशन के लिए तिथि व समय स्लॉट का निर्धारण शिक्षा विभाग के स्तर से किया जाएगा। इसकी सूचना संबंधित शिक्षकों को एसएमएस व ई शिक्षा कोष के मोबाइल एप पर शेयर किया जाएगा। सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक (कुल पांच स्लोटों में) वर्गवार, विषयवार, स्लॉटवार सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की सूची विभाग के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। शिक्षकों की वरीयता उनके स्कूल में योगदान की तिथि के आधार पर निर्धारित होगी। टाइम स्लॉट के अनुसार केंद्र के काउंटरों पर अभ्यर्थियों का नाम खुलेगा।