समस्तीपुर: सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, CM की घोषणा के बाद शिक्षकों के बीच खुशी की लहर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : बिहार में सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों के बीच आज बुधवार को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। तिरहुत एकेडमी विद्यालय में जिला स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीएम रोशन कुशवाहा, एमएलसी डॉ. तरुण कुमार, विभूतिपुर विधायक अजय कुमार, समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विभूतिपुर विधायक अजय कुमार, मेयर अनीता राम, जिला परिषद अध्यक्ष खुशबु कुमारी, डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता मौजूद रहे।
बता दें कि जिले में कुल 8 हजार 609 शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास किया। उनलोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावे विभिन्न प्रखंडों में भी नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर शिक्षकों में खुशी की लहर देखी गई। शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सीएम की घोषणा के बाद ज्यादातर शिक्षकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। वहीं दूर दराज के शिक्षकों में निराशा देखने को मिली।
शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किये जाने पर विभूतिपुर से सीपीआईएम विधायक अजय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो आज घोषणा की है उस पर हाई कोर्ट ने ही रोक लगा दिया जिसका श्रेय सरकार ले रही है। वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार के और व्यावहारिक निर्णय के कारण हाईकोर्ट ने या फैसला सुनाया था। शिक्षकों की सर्विस डिस्कंटीन्यूड हो रही है। आज नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उनकी बहाली आज की तारीख से मानी जाएग जो उचित नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जब से शिक्षकों की बहाली हुई है इस समय से उन्हें प्रमोट किया जाए।
DM ने क्या कुछ कहा देखें :