समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSSports

समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी का Under-19 ASIA कप के लिए इंडियन टीम में हुआ सेलेक्शन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- बिहार क्रिकेट और समस्तीपुर जिले के लिए आज का दिन सुनहरा है। हो भी क्यों नहीं समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी का चयन भारत के अंडर-19 टीम हुआ है। सूर्यवंशी भारत के अंडर -19 क्रिकेट टीम के लिए आगामी 29 नवंबर से होंगे वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024 में खेलते दिखेंगे। वैभव सूर्यवंशी के चयन पर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वैभव सूर्यवंशी नैसर्गिक प्रतिभा का धनी है।

वैभव सूर्यवंशी ने 12 साल 284 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी खेलते हुए अपने प्रतिभा के बदौलत कई कीर्तिमान स्थापित किया है। अभी हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ भी भारत अंडर-19 टीम से खेलते हुए शानदार शतक लगाया था अब एशिया अंडर -19 कप खेलेगा। वैभव को हम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से इस खिलाड़ी के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हैं। आपको बता दें की बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर गांव के रहने वाले 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी लगातार आगे बढ़ रहे है। क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी है। अब एशिया कप खेलना बिहार के लिए गौरव की बात है।