बज्जिका भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कर आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने की उठायी मांग
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बज्जिका संयुक्त संघर्ष समिति ने बज्जिका भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कर आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने की मांग उठायी है। संघर्ष समिति सदस्य रत्नेश कुमार ने बताया कि इसे बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र तथा विधान परिषद् से प्रस्ताव पारित कराकर भारत सरकार के गृह मंत्रालय को प्रेषित करने के संबंध में समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, रोसड़ा विधायक विरेंद्र पासवान व मोरवा विधायक रणविजय साहू को ज्ञापन दिया गया है। बताया कि बज्जिका भाषा समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण के चकिया तथा सारण के सोनपुर अनुमंडल के अतिरिक्त नेपाल भी में बोली और समझी जाती है।