भाकपा ने निकाला प्रतिरोध मार्च, पटोरी के दरोगा बलाल खान के गिरफ्तारी की भी उठी मांग
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के निर्णय के निर्देश पर पूरे देश में सभी जिला मुख्यालय में पार्टी द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समस्तीपुर जिला परिषद द्वारा प्रतिरोध सह मांग दिवस को लेकर सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया। बंगाली टोला स्थित पार्टी कार्यालय से मार्च शहर के मारवाड़ी बाजार, बिजली कार्यालय, शहीद भगत सिंह स्मारक होते हुए स्टेशन चौक गांधी स्मारक पर पहुंचा, जहां मार्च सभा में तब्दील हो गई।
आक्रोषपूर्ण मार्च में गौतम अडानी की गिरफ्तारी, सदन में सदन में विस्तृत चर्चा, मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया, उत्तर प्रदेश के संभल में भाजपा नेताओं द्वारा गोलीबारी की घटना और जिले के पटोरी थाना के दरोगा बलाल खान की गिरफ्तारी के साथ आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।
सभा की अध्यक्षता करते हुए राज्य परिषद सदस्य गजेंद्र चौधरी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा विश्व मानवाधिकार के अवसर पर आज के इस प्रतिरोध दिवस पर प्रकाश डाला। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो ने किसान आंदोलन को केंद्र सरकार द्वारा कुचलने हेतु बल प्रयोग और लाठी चार्ज की करी निंदा की किसानों की। कहा की इस देश में केंद्र सरकार किसान विरोधी नीतियां अपना रही है जिसे देश की जनता पूरी ताकत के साथ विरोध करेगी।
एटक जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार देव ने कहा कि मोदी अडानी गठजोड़ पर भाजपा की चुप्पी और संसद में इस पर चर्चा नहीं कर राजस्थान में समारोह कर अडानी को आमंत्रित करना देश की जनता के साथ छल करार दिया। मणिपुर में 60000 से ज्यादा विस्थापित और 300 से ज्यादा मृत नागरिकों के प्रति भाकपा सहानभूति रखती है और वहां की स्थिति सामान्य करने के लिए एक सर्वदलिया डेलिगेशन की मांग की। अडानी पर अमेरिका में वारंट जारी है और हिंदुस्तान में वह प्रधानमंत्री के साथ समारोह में शामिल हो रहा है। घूसखोरी के गंभीर अपराधी को प्रधानमंत्री के साथ सम्मान पूर्वक घूमना देश के कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगता है।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने पटोरी थाना कांड सं०- 474/24 के आरोपी बलाल खान को गिरफ्तारी,जिला में गिरती कानून व्यवस्था और देश में सांप्रदायिकता को हवा दे रही भाजपा की सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।सरकारी अस्पतालों में एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों को मोबाइल रखने की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग किया। सभा को रामप्रीत पासवान, अर्जुन कुमार, अनिल प्रसाद, सुधीर कुमार,अभिषेक आनंद, रामविलास शर्मा, रामचंद्र राय, राम परीक्षण राय, महेंद्र नारायण, लक्ष्मण सहनी, मोहम्मद मुन्ना सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।