समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

होली मिशन हाई स्कूल सतमलपुर में वार्षिकोत्सव का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बांधा समा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/वारिसनगर :- होली मिशन हाई स्कूल सतमलपुर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, साथ ही इस विद्यालय को अपना भवन भी प्राप्त हुआ। जिसमें शैक्षणिक कार्य का शुभारंभ मंगलवार से किया गया। इस वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना भी उपस्थित रहे। वहीं अतिथियों में संजीत कुमार कुशवाहा, ठाकुर श्याम नंदन सिंह, वसीम राजा तथा प्रमोद सिंह समेत अन्य ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित हुए। इस दौरान विद्यालय की निदेशिका विभा देवी, प्रबंधक धर्माश रंजन, प्राचार्य अमृत रंजन, शिक्षक गोविंद कर्ण समेत अन्य शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

IMG 20241210 WA0016

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विशेषत: प्रेप के बच्चे ईशान कुमार, अयान खान, श्रीजा, दिव्या, रिद्धि, सुरभि सिद्धि, साक्षी कुमारी, आदित्य, रानी, दर्पण, सौम्या, आशीष, हर्षित, अनुष्का, आयुषी, अबीहा, शिवांश, सुमन, ऋषिका एवं माहिरा की भूमिका सराहनीय रही। वहीं सुहानी, सत्यम, महमूदुर, अल्फिया, रुपाणी, संभावना, परी, मोसफ्फा, भव्या, आदर्श, दिव्यांशु, राजनंदनी, दिशा, श्रेया, महक, मयंक, आस्था, नैनिका एवं अयान ने तो शमा बांध दिया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में शशांक शेखर, राज सर, श्रुति कुमारी, मंटू सिंह, ओम कर्ण समेत अन्य शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंत में कार्यक्रम का समापन प्राचार्य अमित रंजन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150