नशाखोरी करने व दहेज लेने वालों का होगा सामाजिक बहिष्कार, मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठक कर लिया निर्णय
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- प्रखंड अंतर्गत गढ़सिसई गांव में मुस्लिम समाज की एक विस्तारित बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मो. सद्दाम उर्फ कारुन ने की। वहीं संचालन मौलाना मोहम्मद नौशाद आलम ने किया। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने मुस्लिम समाज में बढ़ते नशाखोरी, दहेज प्रथा व निकाह में डीजे के बढ़ते प्रचलन पर गंभीर चिंता जाहिर की गई। संबोधित करते हुए मुस्लिम सेवा संघ, बेगुसराय के जिलाध्यक्ष मो. सिराज आलम ने कहा कि मुस्लिम समाज में नशाखोरी दहेज प्रथा व निकाह के दौरान डीजे का प्रचलन काफी बढ़ गया है। इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है।
समाज में हो रहे बुराई का मुख्य कारण युवाओं का नशे का शिकार होना है। उन्होंने कहा कि समाज में शादी की मौके से डीजे बजाने से समाज में बुराई फैल रही है। निकाह के मौके पर बारात में डीजे बजाने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने की जरूरत है। तभी इन कुरीतियों पर पाबंदी लगेगी। मौलाना मो. नौशाद आलम ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में निकाह में डीजे बजाने पर उस परिवार के सामाजिक स्तर पर बहिष्कार किया जाएगा। इस तरह की शादी में उलेमा निकाह नहीं पढ़ाएंगे । वहीं बाहर से आएं उलेमा को भी निकाह पढ़ाने से रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध है। अगर दहेज लेते और देते हैं सामाजिक स्तर पर उनका भी बहिष्कार किया जाएगा।
मौके पर कांचा से मो. लालबाबू, मो. बशीर मनियारपुर से मो. तौकीर, मो. मुमताज, मो. मुन्ने, मो. इफ्तेखार, गढ़सिसई से मो. गुलाब रब्बानी, मो. सुभान, मो. परवेज, हरपुर बोचहा से मो. जावेद, मो. आबिद बजिदपुर से मो. नौशाद, मो. असलम, साहिट से मो. किस्मत, मो. एहसान, मऊ धनेशपुर उत्तर से मो. मोनी, मो. सोनू, मऊ दक्षिण से मो. हैदर अली,मो. कलीम, शेरपुर मो. महमूद आलम शबनम, मो.कलीम, मलकलीपुर से दिलशाद अंजुम, मो. महबूब, मो. फिरोज सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से आएं सैकड़ों लोग मौजूद रहे।