नए साल में पिकनिक, सैर व मस्ती के लिए तैयार है विद्यापतिनगर का प्रेम विहार मनरेगा पार्क का पिकनिक स्पॉट
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- बीते वर्ष की विदाई व नए साल के इस्तकबाल के बीच पिकनिक, सैर व मस्ती के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोंगों का उत्साह जहां चरम पर है। वहीं आधुनिकता की इस दौर में ग्रामीण क्षेत्रों में भी नव वर्ष के प्रथम दिन पिकनिक मनाने के प्रचलन में हाल के वर्षो में व्यापक पैमाने पर वृद्धि हुई है। इधर वर्ष 2014 ई. में मनरेगा योजना से बनकर तैयार प्रखंड के सर्वोत्तम ग्राम पंचायत हरपुर बोचहा का प्रेम विहार पार्क की लोकप्रियता इन दिनों पिकनिक स्पॉट के रूप में काफी बढ़ी है।
नये साल का जश्न मनाने के लिए स्वच्छता का संदेश लेकर पर्यावरण प्रेमी व पर्यटकों के आगमन व अभिनंदन को लेकर प्रेम विहार पार्क तैयार हैं। पिकनिक स्पॉट के रूप में जाने जाने वाला यह पार्क आज ग्रामीण इलाके का सबसे नामचीन पिकनिक स्पॉट के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित किए हुए है। नतीजतन सालों भर इस मनोरम स्थल पर आगंतुकों का खासतौर पर युवा प्रेमी युगल का आना-जाना तो लगा ही रहता है।
विहंगम दृश्यों को अपने आगोश में समेटे इस पार्क में पिकनिक मनाने को लेकर जहां स्पाॅट का चयन करने के लिए युवाओं की आवाजाही तेज हो गई है। पर्यावरण संरक्षण का नायाब उदाहरण माने जाने वाले इस पार्क ने जहां सैंकड़ों युवा -युवतियों के सपनों को हकीकत में बदलने की तासीर गढी है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण, जल संरक्षण व जल निकासी की दिशा में भी अहम भूमिका निभा रही है। करीब छह हजार एकड़ बंजर भूमि के लिए जीवनदायिनी बनी दुमरदह चौर के पार्श्व अवस्थितइस पार्क में हरियाली, प्रकाश व पेयजल की सालों भर समुचित व्यवस्था व प्रयास करने वाले स्थानीय मुखिया प्रेम शंकर सिंह का कहना है कि नये साल में यह पार्क स्वच्छता के संदेश के साथ खुले में शौच से मुक्त समाज के नवनिर्माण का नायाब उदाहरण बना हैं।
पार्क में आधी आबादी के सम्मान में जगह -जगह स्वच्छ शौचालय का निर्माण कराया गया हैं। वहीं हजारों हरे- भरे फलदार व बेशकीमती पेड़ो को रंग- बिरंगे रंगों से सजाया गया हैं। प्रेम विहार पार्क में जल संचय हेतु बनाये गये तालाब एवं जल निकासी के लिये बनाये गये नहर – आहर जहां मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य की अविस्मरणीय छटा बिखेर रहे हैं। वहीं विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे फूल व औषधीय पेड़ों के बीच लैला-मजनूं का एक विशेष पौधा प्रेमी युगलों की हृदयांश में विशिष्ट उपस्थिति दर्ज करा पार्क में आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हैं।
पार्क की महत्ता को देख आम से खास लोंगों के साथ ही जिले के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में युवक-युवतियां पिकनिक मनाने यहां पहुंचते रहे हैं। प्रकृति की सुरम्य छटा में वनभोज का आनंद लेने को लेकर यहां जनसमूह उमड़ पड़ता है। तो असंख्य पेड़ों की छांव व ओट में ईंट के चूल्हे पर बनाए गए भोजन के आनंद के साथ ही संगीत की धुनों पर थिरकने का आनंद हर कोई उठाना चाहता है। मुखिया प्रेमशंकर सिंह ने बताया कि नये साल के जश्न की तैयारी के मद्देनजर पार्क में रंग -रोगन कर सभी आवश्यक तैयारियां की गयी है। यहां हजारों की संख्या में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ती रही हैं। नतीजतन मेला, दुकान, संगीत की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, बोटिंग हेतु पर्याप्त नाव, सुरक्षा आदि की व्यवस्था की जा चुकी हैं।