कड़ी सुरक्षा के बीच अंगारघाट थाना के नये भवन का निर्माण कार्य आरंभ, चल रहा था विवाद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंगारघाट थाना के भवन निर्माण के लिए शनिवार को एसएच 55 समस्तीपुर-रोसड़ा सड़क किनारे कार्यारंभ हुआ। जेसीबी से जिला भू-अर्जन विभाग ने अंगार गांव के 5 भू-धारी से अतिधगृहित लगभग एक एकड़ जमीन में थाना के मुख्य भवन के निर्माण के लिए गढ्ढा खोदा गया। इससे पहले दंडाधिकारी के रूप में उजियारपुर सीओ आकाश कुमार, दलसिंहसराय सर्किल इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, अंगारघाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने निर्माण कार्य मे बाधा उत्पन्न करने वाले भू-धारियों को समझा बुझा कर शांत करा निर्माण कार्य शुरू कराया।
विदित हो कि उक्त जमीन पर विगत 26 जून को भूमि पूजन के बाद बाधा उत्पन्न होने के बाद ठीकेदार ने कार्य रोक दिया था। इस दौरान भू-अर्जन विभाग ने जमीन की कागजात एसपी को सौंपी थी। इसके बाद दलसिंहसराय एसडीओ प्रियंका कुमारी ने सीओ उजियारपुर को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर जमीन का सीमांकन कर कार्यारम्भ कराने का निर्देश दिया। इसी के आलोक में उजियारपुर सीओ व अंगारघाट थाना अध्यक्ष ने अतिरिक्त पुलिस बल के सहयोग से निर्माण शुरू करवाया।
6 करोड़ की लागत से बनेगा अंगारघाट थाना भवन
अंगारघाट थाना का भवन छ: करोड की लागत से बनेगा। नये थाना भवन में महिला सिपाही बैरेक, पुरुष सिपाही बैरेक के अलावा पदाधिकारी का आवास भी होगा। वहीं हाजत, मालखाना, अतिथि कक्ष, बाल अपराधी कक्ष के अलावा आधुनिक संचार कक्ष बनेगा। 17 हजार 728 बर्गफीट में बनने वाले इस आदर्श थाना में हर सुविधा रहेगी। अगले 18 माह में भवन को बनाने का लक्ष्य रखा गया है।