समस्तीपुर समाहरणालय परिसर में मनायी गयी देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती 3 दिसंबर के अवसर पर समस्तीपुर समाहरणालय परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार तिवारी द्वारा किया गया। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, जिला योजना पदाधिकारी उदय शंकर प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा स्नेहा कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी समस्तीपुर सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं उपस्थित कर्मियों ने भी माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया।