गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर गरमाई राजनीति, समस्तीपुर में कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ प्रतिरोध मार्च कर अमित शाह का पुतला दहन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने भाग लिया जो अपने हाथों में विभिन्न मांगों की तख्तियां लिए हुए थे। प्रतिरोध मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मगरदही घाट पर पहुंचकर पुतला दहन कर एक प्रतिरोध सभा में प्रवर्तित हो गया।
सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री झा ने कहा कि भाजपा सरकार दलितों एवं पिछड़े समाज से आने वाले महान नेताओं एवं देश के धरोहरों का अपमान करने से नहीं चूकती है। यह मनुवादियों की पार्टी है तथा हमेशा अपने एजेंडों को सर्वोपरि रखती है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है की अमित शाह को अविलंब मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर उनपर कार्यवाही की जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर उग्रआंदोलन करने पर विवश होगी और इसकी पूरी जवाबदेही केंद्र सरकार की होगी।
मौके पर जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, सोनी पासवान, नगर अध्यक्ष डोमन राय, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, आशुतोष कुमार, सुरेश महतो, एस०सी० विभाग के अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह हजारी, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा, मो० ईशांक, अनिल कुमार कुशवाहा, सुशांत वत्स, चंदन कुमार, परमानंद मिश्र, अजीत कुमार, प्रशांत कुमार, अरुण कुमार कुंवर, संजय राय, गोरी शंकर चौधरी, रमेश कुमार झा, लक्ष्मण सागर झा, मो० इसराफील, नारायण पासवान, कृष्णा कुमार राय, विजय कुमार शर्मा, वीरेंद्र राय, भगवान लाल राय, महफूज आलम, अब्दुल सद्दाम आदि लोग मौजूद थे।