समस्तीपुर CPS स्कूल में बड़ी बहन की जगह सीटेट की परीक्षा दे रही छोटी बहन धरायी, FIR दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित सीपीएस स्कूल में शनिवार को सीटेट परीक्षा के दौरान एक युवती को दूसरे की जगह परीक्षा देने के आरोप में पकड़ा गया। बताया गया है कि उक्त युवती कथित तौर पर अपनी बड़ी बहन की जगह परीक्षा देने के लिए पहुंची थी। इसको लेकर स्कूल के प्राचार्य मो. आरिफ के आवेदन पर नगर थाने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
बताया गया है कि शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक एवं आधार कार्ड की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बहादुरपुर दरभंगा निवासी कुमारी रानी को फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होते हैं पकड़ा गया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपनी बड़ी बहन कुमारी शारदा के स्थान पर गैर कानूनी ढंग से परीक्षा दे रही थी।
उपलब्ध प्रमाण पत्र एवं कागजात की जांच के उपरांत उस अभ्यर्थी को तत्काल परीक्षा से निष्कासित करके पूछताछ की गई। जिसमें उसने लिखित और मौखिक रूप से इस फर्जी कार्य में लिप्त होने की बात स्वीकार की। इसके बाद उसे विद्यालय में ही अलग कमरे में बिठाया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद युवती के खिलाफ स्कूल के प्राचार्य ने समस्तीपुर नगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने Samastipur Town मीडिया को बताया कि युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें धारा 319(2)/318 (4)/ 338/336(3)/ बीएनएस 2023 अधिनियम शामिल हैं। युवती को पुलिस ने हिरासत में ले आगे की कार्रवाई कर रही है।