दलसिंहसराय के अविनाश All India Inter University Yogasana Championship में होंगे शामिल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले दलसिंहसराय अनुमंडल के बसढ़िया ग्राम पंचायत के रहने वाले अविनाश कुमार All India Inter University Yogasana (M&W) Championship 2024-25 में सहभागिता करेंगे। यह कार्यक्रम इस वर्ष उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर में 24 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच आयोजन किया जा रहा है।