CM के संभावित कार्यक्रम की तैयारी में जुटा समस्तीपुर शिक्षा विभाग, चार स्थलों को किया गया चिन्हित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समस्तीपुर में संभावित यात्रा कार्यक्रम की तैयारी में शिक्षा विभाग जुट गया है। कार्यक्रम को लेकर डीईओ कामेश्वर गुप्ता ने शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ के अलावा प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। ये अधिकारी जिले के प्रखंडों में चिंहित स्थलों के लिए नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सहायक नोडल अधिकारी संबंधित प्रखंड बीईओ, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, कनीय अभियंता, प्रखंड साधनसेवी बनाए गए हैं।
डीईओ कार्यालय के सभी संभागों के शिक्षा डीपीओ को प्रस्तावित स्थलों पर आवश्यक तैयारी के लिए नोडल अधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिन प्रस्तावित स्थलों के लिए ये प्रतिनियुक्त हए हैं उनमें वारिसनगर प्रखंड में शेखोपुर वार्ड 3, कल्याणपुर प्रखंड में मुक्तापुर मोईन वार्ड 6, दलसिंहसराय प्रखंड में पांड व उजियारपुर प्रखंड में नाजीरपुर वार्ड 7 स्थल शामिल हैं।
इन सभी अधिकारियों को उक्त प्रखंडों के स्कूलों में आधारभूत संरचना, मध्याह्न भोजन का संचालन, स्कूलों का संचालन, साफ-सफाई, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि का सख्ती से अनुपालन कराते हुए मानक के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मदारी सौंपी गई है। इस क्रम विद्यालय शिक्षा समिति व ग्रामीणों से बातचीत करते हुए किसी भी प्रकार की समस्याओं का निराकरण कराना है।