समस्तीपुर के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में पोषण वाटिका का होगा विस्तार, हर चयनित स्कूल को मिले 5 हजार रुपये
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में पोषण वाटिका का विस्तार होगा। पोषण वाटिका में उत्पादित सब्जियों का उपयोग स्कूल में बच्चों के मध्याह्न भोजन में उपयोग किया जाएगा। इसको लेकर मध्याह्न भोजन योजना, बिहार ने जिले में 725 स्कूलों का चयन किया है। फिलहाल हर चयनित स्कूल को पांच हजार रुपये दिए गए हैं। कुल 725 स्कूलों को 36 लाख पच्चीस हजार रुपये भुगतान किए हैं।
इस राशि से स्कूल खुरपी, कुदाल आदि सामान खरीद सकेंगे। बता दें कि जिले में कई स्कूल ऐसे हैं जहां पोषण वाटिका का समुचित तरीके से विकास नहीं हो रहा है। उनके विकास पर किस मद से राशि खर्च की जाय, इसको लेकर स्कूलों द्वारा पहल नहीं किया जाता है। कई स्कूलों की पोषण वाटिका में सब्जियों का उत्पादन होता भी है तो उसका उपयोग स्कूल बच्चों के मध्याह्न भोजन योजना पर उपयोग नहीं करते हैं। यह सब्जियां कहां जाती हैं, इसका कोई लेखा जोखा नहीं होता है। विभाग के अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि ये सरकारी स्कूलों की पोषण वाटिका हैं। जहां की सभी संपत्ति सरकार की होती है।
प्रखंडवार स्कूलों को भुगतान राशि :
उजियारपुर प्रखंड को 44 स्कूलों के लिए 220000 रु, दलसिंहसराय को 32 स्कूलों के लिए 160000 रु, कल्याणपुर को 50 स्कूलों के लिए 250000 रु, शिवाजीनगर को 38 स्कूलों के लिए 190000 रु, पूसा को 25 स्कूलों के लिए 125000 रु, सरायरंजन को 46 स्कूलों के लिए 230000 रुपये, हसनपुर को 35 स्कूलों के लिए 175000, रोसड़ा को 34 स्कूलों के लिए 170000 रुपये, विद्यापतिनगर को 27 स्कूलों के लिए 135000 रुपये, मोहिउद्दीनगर को 31 स्कूलों के लिए 155000 रुपये, खानपुर को 37 स्कूलों के लिए 185000 रुपये,
समस्तीपुर को 51 स्कूलों के लिए 255000 रुपये, वारिसनगर को 35 स्कूलों के लिए 175000 रु, पटोरी को 32 स्कूलों के लिए 160000 रु, ताजपुर को 31 स्कूलों के लिए 155000 रु, विभूतिपुर को 59 स्कूलों के लिए 295000 रु, बिथान को 27 स्कूलों के लिए 135000 रु, मोहनंपुर को 17 स्कूलों के लिए 85000 रु, सिंघिया को 40 स्कूलों के लिए 200000 रु, मोरवा को 34 स्कूलों के लिए 170000 रु मिले।