समस्तीपुर मगरदही घाट पर दर्जनों दुकानों में लगी आग, लाखों रुपये के संपत्ति का नुकसान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर: शहर के मगरदही घाट पर सोमवार की रात दर्जनों दुकानों में आग लग गयी। इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये के संपत्ति का नुकसान का अनुमान है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक कबाड़ी दुकान से आग लगने की शुरुआत हुई जिसके बाद दर्जनों दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने वाले ज्यादातर दुकानों में होटल व फल की थी। इस घटना में किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है।
सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता तो नहीं चल सका है लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार कबाड़ी दुकान या फिर होटल में बिजली की शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई, जिसमें सभी दुकानें जल गईं। इधर आग लगने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई जिससे समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
वीडियो :