समस्तीपुर: मशाल कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर शारीरिक व कंप्यूटर शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : शिक्षा विभाग, खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता ‘मशाल 2024’ के तहत समस्तीपुर जिले के शारीरिक शिक्षकों, स्वास्थ्य अनुदेशक व कंप्यूटर शिक्षकों का प्रशिक्षण शहर के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सीटीई समस्तीपुर शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान मानवेंद्र कुमार राय, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पवन कुमार सिंह, खेल जानकारी शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, स्टेट प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार व राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस पर आगत अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर पवन कुमार सिंह ने किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं शिक्षकों को संबोधित करते हुए मानवेंद्र कुमार राय ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित करें ताकि विद्यार्थियों को एक मंच पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर प्रशिक्षण लेने वाले शारीरिक व कंप्यूटर शिक्षक 30 व 31 दिसंबर को सभी प्रखंडाधीन संकुल के शारीरिक व कंप्यूटर शिक्षक को अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय में ट्रेनिंग देंगे।
इसके बाद यहां ट्रेनिंग पाने वाले सभी शारीरिक शिक्षक व कंप्यूटर शिक्षक जनवरी के पहले सप्ताह में अपने-अपने संकुल अंतर्गत आने वाले मध्य विद्यालय के शारीरिक शिक्षक और कंप्यूटर की जानकारी वाले शिक्षक को अपने संकुल में ट्रेनिंग देंगे। डीपीओ ने कहा है कि मध्य विद्यालय के सभी शारीरिक व कंप्यूटर शिक्षकों की ट्रेनिंग अपने-अपने संकुल में होगी। वही प्राचार्य डॉक्टर पवन कुमार ने कहा कि राज्य में खेल संस्कृति के विकास व खेल प्रतिभाओं की पहचान करने में शारीरिक एवं कंप्यूटर शिक्षक की भूमिका अहम है।
विद्यालयों में मशाल 2024 के उद्देश्यों के क्रियान्वयन शारीरिक शिक्षक करेंगे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक रजनीश कुमार पाण्डेय, अंकेश कुमार, राम कुमार, राजीव कुमार, निभा कुमारी, वंदना कुमारी और अन्य कई शिक्षक शिक्षकाएँ उपस्थित थे।