समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड में ‘साइबर जंक्शन’ का संचालक ट्रक की चपेट में आया, मौ’त; देर रात 12 बजे समाप्त हुआ जाम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर नक्कू स्थान के पास गुरुवार की देर शाम एक बुलेट सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान नालंदा जिले के राजकुमार प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल वह समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भमरूपुर गांव में ही मकान बनाकर सपरिवार रहता था। वह शहर के ही काशीपुर और मोहनपुर रोड स्थित बीआरबी कॉलेज कॉम्प्लेक्स में साइबर जंक्शन नामक साइबर कैफे चलाता था।
घटना के संबंध में बताया गया है कि गुरुवार की देर शाम लगभग 9:15 बजे वह साइबर कैफे बंदकर अपनी बुलेट बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान मोहनपुर नक्कू स्थान से थोड़ी ही दूर आगे निकलने पर वह पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना, नगर थाना, ट्रैफिक थाना व डायल 112 की टीम को स्थानीय लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। घंटो मशक्कत के बाद रात करीब 12 बजे शव को घटनास्थल से उठाया जा सका और जाम को समाप्त कराया गया।