Samastipur

समस्तीपुर: अंतरंग संबंध के कारण भाभी को मंजूर नहीं थी देवर की शादी तो अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर कर दी ह’त्या

IMG 20241130 WA0079IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर/पटोरी :- पिछले कई वर्षों से देवर के साथ अवैध संबंध रखने वाली भाभी पूजा को उसकी शादी तय हो जाना पसंद नहीं आया। इसके कारण भाभी पूजा ने ही कांट्रैक्ट किलर बुलाकर अपने देवर कैलाश की हत्या करा दी। उक्त जानकारी पटोरी के प्रभारी डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो पंचायत के फतेहपुर निवासी स्व कंकुर पंडित के पुत्र कैलाश कुमार की लाश सरसों के खेत से बरामद की गई थी।

हत्या के बाद से ही क्षेत्र में यह चर्चा थी की कैलाश का उसकी भाभी पूजा से अवैध संबंध था। हाल ही में कैलाश की शादी हाजीपुर में तय हुई थी और फरवरी में उसकी शादी होने वाली थी। कैलाश की शादी तय होने से पूजा काफी नाखुश थी। वह नहीं चाहती थी कि उसका प्रेमी किसी और महिला के साथ रहे। इसलिए पूजा ने कैलाश की हत्या की घटना को अंजाम दिया।

डीएसपी ने बताया कि कैलाश का शव मिलने के कुछ ही घंटे बाद पटोरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कैलाश की भाभी पूजा देवी को गिरफ्तार कर लिया था और पूछताछ में उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस के समक्ष पूरी घटना सुना दी। मामले के उद्वेदन एवं छापामारी में थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार दरोगा भोलेनाथ कौशल शब्बीर खान कमरेंदु दत्ता रमन कुमार सिंह आदि शामिल थे।

यह भी पढ़े : भाभी की अश्लील तस्वीरें वायरल करने पर बड़े भाई ने दी सजा, शूटरों को 2 लाख की सुपारी देकर छोटे भाई को मरवाया

उन्होंने बताया कि कैलाश की हत्या के मामले में उसकी बहन बबीता देवी के बयान पर पटोरी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बबीता ने हीं अपने भाई कैलाश की शादी दो माह पूर्व हाजीपुर में तय कराई थी और फरवरी माह में यह शादी होने वाली थी। इस बात को लेकर पूजा काफी खफा थी कि उसका देवर अन्यत्र शादी क्यों कर रहा है। शादी तय होने के बाद से ही पूजा ने कैलाश की हत्या करने की योजना बनाने की शुरुआत कर दी।

इसके लिए उसने अपने मायके विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर निवासी अपने नाबालिग भाई व पड़ोसी चंदन कुमार को अपने घर बुलाया। कैलाश की हत्या करने का सौदा चंदन के साथ मात्र 5 हजार रुपए में तय हुआ। जिसमें 1000 रुपए पूजा ने अग्रिम भुगतान चंदन के बैंक खाते में कर दिया था। 26 दिसंबर को चंदन और पूजा के नाबालिग भाई ने दलसिंहसराय से एक बड़ा चाकू खरीदा और कैलाश के घर आ गया।

रात में पूजा ने ही खाना बनाकर अपने भाई एवं चंदन को खिलाया और फिर दोनों को कैलाश के ही कमरे में सुला दिया। रात लगभग 12 बजे के बाद पूजा ने अपने भाई व चंदन को जगाया। पूजा ने कंबल और तकिया से कैलाश का मुंह दबा दिया। पूजा के छोटे भाई ने दोनों हाथों से कैलाश का दोनों पैर पकड़ लिया और चंदन ने तेज चाकू से कैलाश का गला रेत दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में तीनों ने मिलकर कैलाश के शव को घसीट कर समीप के सरसों खेत में फेंक दिया।

घर के अंदर पहले खून को धोकर साफ कर दिया ताकि हत्या का साक्ष्य नहीं रहे परंतु पुलिस की तत्परता के कारण जब पुलिस को कैलाश के साथ पूजा के अवैध संबंध की जानकारी मिली तो उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या का पूरा राज उगल दिया। पूजा की निशानदेही पर पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूजा के नाबालिग भाई को भी थाना लाया जहां पूछताछ में उन दोनों ने भी इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

यहां देखें वीडियो :

Avinash Roy

Recent Posts

बैंक लूटकांड मामले में जांच के लिए समस्तीपुर पहुंचे CID के DIG जयंत कांत

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत गुरुवार…

2 hours ago

बैंक मैनेजर के बयान पर हुई FIR दर्ज, सभी अपराधकर्मी स्थानीय हिन्दी भाषा में कर रहे थे बातचीत

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी व…

3 hours ago

9.75 किलो सोना ले गये थे लुटेरे, वर्तमान वैल्यू करीब 9 करोड़ रुपये, समस्तीपुर की है यह सबसे बड़ी लूट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित…

3 hours ago

समस्तीपुर खान मार्केट में घर से 50 लाख के आभूषण व नगद चोरी मामले में कई स्वर्णकारों से भी पूछताछ

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट…

3 hours ago

भारत-पाक तनाव के बीच बिहार सरकार ने 4 विभागों की छुट्टियां की रद्द, अपनी पोस्ट पर तैनात रहेंगे पुलिस अधिकारी

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बिहार सरकार ने कड़ी सुरक्षा तैयारियों…

4 hours ago

समस्तीपुर : कलाकार पंजीकरण पोर्टल से प्रतिभा को दिलाई जाएगी पहचान, पोर्टल के माध्यम से प्रतिभा को मिलेगी पहचान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं…

4 hours ago