समस्तीपुर/पटोरी :- पिछले कई वर्षों से देवर के साथ अवैध संबंध रखने वाली भाभी पूजा को उसकी शादी तय हो जाना पसंद नहीं आया। इसके कारण भाभी पूजा ने ही कांट्रैक्ट किलर बुलाकर अपने देवर कैलाश की हत्या करा दी। उक्त जानकारी पटोरी के प्रभारी डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो पंचायत के फतेहपुर निवासी स्व कंकुर पंडित के पुत्र कैलाश कुमार की लाश सरसों के खेत से बरामद की गई थी।
हत्या के बाद से ही क्षेत्र में यह चर्चा थी की कैलाश का उसकी भाभी पूजा से अवैध संबंध था। हाल ही में कैलाश की शादी हाजीपुर में तय हुई थी और फरवरी में उसकी शादी होने वाली थी। कैलाश की शादी तय होने से पूजा काफी नाखुश थी। वह नहीं चाहती थी कि उसका प्रेमी किसी और महिला के साथ रहे। इसलिए पूजा ने कैलाश की हत्या की घटना को अंजाम दिया।
डीएसपी ने बताया कि कैलाश का शव मिलने के कुछ ही घंटे बाद पटोरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कैलाश की भाभी पूजा देवी को गिरफ्तार कर लिया था और पूछताछ में उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस के समक्ष पूरी घटना सुना दी। मामले के उद्वेदन एवं छापामारी में थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार दरोगा भोलेनाथ कौशल शब्बीर खान कमरेंदु दत्ता रमन कुमार सिंह आदि शामिल थे।
उन्होंने बताया कि कैलाश की हत्या के मामले में उसकी बहन बबीता देवी के बयान पर पटोरी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बबीता ने हीं अपने भाई कैलाश की शादी दो माह पूर्व हाजीपुर में तय कराई थी और फरवरी माह में यह शादी होने वाली थी। इस बात को लेकर पूजा काफी खफा थी कि उसका देवर अन्यत्र शादी क्यों कर रहा है। शादी तय होने के बाद से ही पूजा ने कैलाश की हत्या करने की योजना बनाने की शुरुआत कर दी।
इसके लिए उसने अपने मायके विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर निवासी अपने नाबालिग भाई व पड़ोसी चंदन कुमार को अपने घर बुलाया। कैलाश की हत्या करने का सौदा चंदन के साथ मात्र 5 हजार रुपए में तय हुआ। जिसमें 1000 रुपए पूजा ने अग्रिम भुगतान चंदन के बैंक खाते में कर दिया था। 26 दिसंबर को चंदन और पूजा के नाबालिग भाई ने दलसिंहसराय से एक बड़ा चाकू खरीदा और कैलाश के घर आ गया।
रात में पूजा ने ही खाना बनाकर अपने भाई एवं चंदन को खिलाया और फिर दोनों को कैलाश के ही कमरे में सुला दिया। रात लगभग 12 बजे के बाद पूजा ने अपने भाई व चंदन को जगाया। पूजा ने कंबल और तकिया से कैलाश का मुंह दबा दिया। पूजा के छोटे भाई ने दोनों हाथों से कैलाश का दोनों पैर पकड़ लिया और चंदन ने तेज चाकू से कैलाश का गला रेत दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में तीनों ने मिलकर कैलाश के शव को घसीट कर समीप के सरसों खेत में फेंक दिया।
घर के अंदर पहले खून को धोकर साफ कर दिया ताकि हत्या का साक्ष्य नहीं रहे परंतु पुलिस की तत्परता के कारण जब पुलिस को कैलाश के साथ पूजा के अवैध संबंध की जानकारी मिली तो उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या का पूरा राज उगल दिया। पूजा की निशानदेही पर पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूजा के नाबालिग भाई को भी थाना लाया जहां पूछताछ में उन दोनों ने भी इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/वारिसनगर :- मथुरापुर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भिड़ी टोल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तापुर गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/वारिसनगर : मथुरापुर-खानपुर पथ पर सतमलपुर गांव में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा चैती…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय में रविवार को एक दर्दनाक…