गोरखपुर से ट्रेन से लौट रहा था, इस बीच समस्तीपुर में पेड़ से झूलता मिला वृद्ध
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पूसा : ग्रामीणों की सूचना के आधार पर वैनी थाने की पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह वैनी पंचायत भवन के पीछे से एक अधेड़ के शव को बांस के पेड़ से टंगे अवस्था में बरामद किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। मृत अधेड़ की पहचान बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव निवासी रामबटोरन यादव के 50 वर्षीय पुत्र राम उदगार यादव के रूप में की गई है।
कयास लगाया जा रहा है कि किसी ने अधेड़ की हत्या कर उसके शव को एक गमछा के सहारे बांस से बांध कर छोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार, मृतक राम उदगार यादव अपने भतीजा ललन कुमार यादव के साथ पिछले कुछ सालों से उत्तर प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था। दोनों सरयू- यमुना एक्सप्रेस से यूपी से अपने घर बखरी जा रहे थे। रविवार की देर रात करीब एक बजे पूसा स्टेशन पर ट्रेन जैसे ही रुकी, वैसे ही राम उदगार यादव अपने भतीजा से अलग होकर ट्रेन से नीचे उतर गया। उसका भतीजा समस्तीपुर स्टेशन पहुंच गया।
इधर, सोमवार की सुबह अधेड़ का शव बांस से टंगा मिला। जिसके बाद शोर-शराबा मच गया। बाद में राम उदगार यादव का भतीजा ललन भी अपने चाचा को ढूंढते हुए पूसा स्टेशन पहुंचा। जहां उसे घटना की पूरी जानकारी मिली। ललन ने बताया कि उसके चाचा की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। वह दवाइयों का सेवन करते थे। उसने बताया कि जब तक उसे अहसास हुआ कि उसके चाचा सरयू जमुना एक्सप्रेस ट्रेन से पूसा स्टेशन पर उतर गये, तब तक ट्रेन खुलकर समस्तीपुर पहुंच चुकी थी। मामले की पुष्टि करते हुए वैनी थानाध्यक्ष आनंदशंकर गौरव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।