समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। घटना मुसरीघरारी और मोहनपुर थाना क्षेत्र में घटी। दोनों शव को पुलिस ने जब्त कर गुरुवार की रात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। रात में ही दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया गया कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा गांव के रहने वाले अखिलेश महतो शाम में सब्जी लाने के लिए गए थे। सब्जी लेकर जब वह घर लौट रहे थे इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी। इस घटना में मौके पर उनकी मौत हो गई। भतीजा सौरव कुमार ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है।
दूसरी घटना जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरारी घाट पर गंगा नदी किनारे अंतिम संस्कार में शामिल होने गए। एक युवक सड़क पार करने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। मृतक के पिता देवनाथ महतो ने बताया कि गांव में ही एक पड़ोसी की मौत हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार में जाने के लिए सभी लोग एक बस पर सवार होकर गए थे।
बस से उतरने के बाद उनका पुत्र प्रमोद सड़क पार कर रहा था इसी दौरान एक बस आ गई इसके चपेट में वह आ गया। जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद में मोहनपुर थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रात सदर अस्पताल भेजा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :- प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय…
समस्तीपुर/सरायरंजन :- आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) और एक्सिस बैंक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियापुर प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर कमला…
बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार को शराब तस्करों का पीछा कर रही जगदीशपुर उत्पाद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही वरुणा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में…