समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

बच्चों में पठन और गणितीय कौशल के लिए समस्तीपुर शिक्षा भवन में कार्यशाला आयोजित, विद्यालयी पत्रिकाओं का हुआ लोकार्पण

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- बाल मनोविज्ञान एवं समावेशी शिक्षा को ध्यान में रखकर बच्चों में भाषा से संबंधित पठन व गणितीय कौशल का विकास सरलता से किया जा सकता है। हिंदी भाषा में कुशलता प्राप्त होने के बाद बच्चे अन्य विषयों में सहजता के साथ सीख पाते हैं। उक्त बातें डीपीओ (एसएसए) मानवेंद्र कुमार राय ने कही। वे गुरुवार को शिक्षा भवन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।

इस कार्यशाला में जिला के विभिन्न प्रखंडों से चयनित शिक्षकों ने विभाग द्वारा दिये गये 100 दिनों के लक्ष्य को प्राप्त करने की रणनीतियों पर विचार विर्मश किये। विद्यालय अध्यापक मुकेश कुमार मृदुल ने रीडिंग कौशल के लिए क्षेत्रीय भाषा का उपयोग करने, तुकांत पठन की प्राथमिकता, डा विकास कुमार गुप्ता ने चेतना सत्र में बच्चों से प्रेरक प्रसंग, सुविचार, समाचार वाचन कराने, श्वेता ने गतिविधि आधारित क्रियाकलाप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने, शिक्षक सिद्धार्थ शंकर ने बापू की पाती का वाचन, डाॅ. बेबी कुमारी ने शब्द को क्रमवार सज्जा, विनोद कुमार विमल ने रीडिंग काॅर्नर बनाने, रितुराज जयसवाल ने पोस्टरों से वर्ग को सुसज्जित करने को कहा।

IMG 20241210 WA0016

IMG 20230604 105636 460

वहीं मैथेमेटिक्ल कौशल के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद ने गणितीय मेला व बाजार, राकेश कुमार साफी ने नंबर गेम, शिक्षक गगन कुमार ने बैंक ऑफ स्कूल, विद्यालय अध्यापक मनीष चन्द्र प्रसाद ने गणितीय संक्रियाएं‌ कौशल विकसित करने के लिए ‘पियर‌ लर्निंग’ करने पर बल दिया। इसके अलावे शिक्षक सोनालिका कुमारी ने मिरर स्पीकिंग, प्रीति नंदा ने न्यूज पेपर रीडिंग, रिचा सिन्हा ने दृश्य अवलोकन, वंदना देवी ने चुटकुला – कहानी मेथड अपनाने को कहा।

ततपश्चात् डीपीओ एसएसए के निर्देशन में लक्ष्य प्राप्ति करने की रणनीतियां तय की गयी, जिसमें उन्होंने शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा की पत्रिका दिघरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरदीवा की पत्रिका शिक्षा रत्न तथा मध्य विद्यालय गंगापुर की पत्रिका नवसृजन का लोकार्पण डीपीओ एसएसए के कर कमलों से किया गया।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

विभिन्न क्लबों के गठन की दी गयी जिम्मेदारी :

बच्चों में कौशलों के विकास के लिए मानवेंद्र कुमार राय डीपीओं एसएसए ने विभिन्न क्लबों के गठन के लिए शिक्षकों को जिम्मेदारियां दी। हिंदी भाषा एवं अभिव्यक्ति क्लब के लिए मुकेश कुमार मृदुल और सोनालिका कुमारी, अंग्रेजी भाषा एवं अभिव्यक्ति क्लब के लिए डॉ. बेबी कुमारी और विनोद कुमार विमल, पत्रिका प्रकाशन क्लब के लिए मुकेश कुमार मृदुल, गगन कुमार और अखिलेश ठाकुर, गणित क्लब के लिए मनीष चन्द्र प्रसाद, महेश प्रसाद और रितुराज जयसवाल, विज्ञान क्लब के लिए मनीष चन्द्र प्रसाद और डा विकास कुमार गुप्ता, पेंटिंग क्लब के लिए राकेश कुमार साफी और श्वेता को जिम्मेदारियां सौंपी गयी।

IMG 20240904 WA0139

Samastipur Town Adv

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150