समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में 22 उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, 10 लाभुकों को 17.75 लाख की स्वीकृति

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं लघु उद्यमी योजना के तहत गुरुवार को जिला उद्योग विभाग की ओर से समाहरणालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर चयनित उद्यमियों को प्रथम और द्वितीय किस्त की राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी डीएम अजय कुमार तिवारी की ओर से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईमानदारी और मेहनत से अपने उद्यम को न सिर्फ जिलास्तर बल्कि पूरे बिहार और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करें। ताकि आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के सफल 22 उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 10 लाभुकों के बीच 17.75 लाख की राशि का स्वीकृति पत्र और सांकेतिक चेक वितरण किया गया। बिहार लघु उद्यमी योजना के 22 लाभुकों के बीच एक-एक लाख रुपए की द्वितीय किश्त का स्वीकृति पत्र और सांकेतिक चेक वितरण किया गया।

IMG 20241210 WA0016

IMG 20230604 105636 460

277 लाभुकों का चयन किया जा चुका है :

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अन्तर्गत 277 लाभुकों का चयन किया जा चुका है और इन लाभुकों का प्रशिक्षण के बाद प्रथम किश्त की स्वीकृति पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया जारी है।

लघु उद्यमी योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से चयनित लाभुकों को स्वरोजगार के लिए मदद दी जाती है जो कुल अनुदान है। इसमें प्रथम किश्त के रूप में प्राप्त 50 हजार की राशि के परियोजना के अनुरूप उपयोग और भौतिक सत्यापन के बाद द्वितीय किश्त 01 लाख रुपए की राशि निर्गत की गई है।

IMG 20240904 WA0139

22 लोगों को मिली दूसरी किस्त की राशि :

द्वितीय किश्त के रूप में 22 लोगों को एक लाख की राशि दी गई। जिनमें लक्ष्मी पासवान, अदहनु पासवान, राजेश राय, रणजीत ठाकुर, सतीश कुमार, ज्ञान चंद्र शाह, महेश कुमार, अजीत शर्मा, चांदनी कुमारी, अनिल कुमार, विकास कुमार, कोमल कुमारी संतोष कुमार ठाकुर, अमरदीप कुमार, पप्पू राय, राहुल कुमार, ललन साहनी, अजीत कुमार मिश्रा, मोहम्मद अरमान साबरी, फूल कुमारी, रोशन कुमार और कविता कुमारी शामिल है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

जबकि द्वितीय किश्त के रूप में 5 लाख, सुभाष कुमार को 5 लाख, रजनी कुमारी को 475000, दिनेश महतो को 2.5 लाख जबकि मोहम्मद अशफाक, संजय कुमार, विभा कुमारी, अमित कुमार और दीपक कुमार को 200000 और बृजनंदन कुमार को 50000 की राशि का चेक दिया गया। मौके पर उद्योग महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा, जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, सहायक आयुक्त राज्य कर दिव्य प्रकाश और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा आकाश कुमार और अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी और उद्यमी मौजूद थे।

Samastipur Town Adv

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150