समस्तीपुर/वारिसनगर :- मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार अपनी संंभावित जनसंवाद यात्रा के तहत वारिसनगर में भी आ सकते हैं। समस्तीपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने प्रखंड के शेखोपुर पंचायत का निरीक्षण करने के बाद सीएम की यात्रा होने की संभावना जतायी जाने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार, 30 दिसम्बर को जनसंवाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री के समस्तीपुर जिले में आने की संभावना है। रविवार को अधिकारियों की टीम ने कल्याणपुर प्रखंड का दौरा कर कार्यक्रम के लिए संभावित स्थल का निरीक्षण किया था।
वहीं सोमवार को वारिसनगर में शेखोपुर के वार्ड संख्या-3 में स्थल निरीक्षण किया। जिला प्रशासन की टीम में प्रभारी डीएम व अपर समाहर्ता अजय तिवारी के अलावा डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी के अलावा अन्य अधिकारी शामिल थे। उनके साथ बीडीओ अजमल परवेज व प्रखंड के अन्य अधिकारी भी थे।
मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारियों की टीम ने शेखोपुर के वार्ड संख्या-3 में लोगों से मुलाकात कर समस्याओं की भी जानकारी ली। वहीं शिव मंदिर के सामने स्थित तालाब में नवनिर्मित सीढ़ी घाट का भी जायजा लिया। इसी जगह स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास होने की भी संभावना है। अधिकारियों के निरीक्षण के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम से तालाब के नवनिर्मित सीढी घाट का उद्घाटन कराने के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भी निर्माण कराया जा सकता है। इसके लिए अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से तालाब के पास रखे गये सामान को हटवाने व साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहनपुर : समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग ने दो अलग-अलग अधिसूचना…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : वर्षों पहले नगर थाना परिसर के…