बैंक ऑफ बड़ौदा में नकली सोना गिरवी रख करोड़ों का लिया लोन, समस्तीपुर में गजब खेल; 72 खाताधारक समेत पैनल जांचकर्ता पर FIR
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में गोल्ड लोन खाता में जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला उजागर होने के बाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें बैंक शाखा में नकली स्वर्ण आभूषण जमाकर गोल्ड लोन लेने वाले 72 खाताधारकों समेत बैंक के पैनल स्वर्ण जांचकर्ता को नामजद आरोपित किया गया है।
स्वर्ण आभूषणों की जांच के लिए पैनल जांचकर्ता के रुप में शंभूपट्टी गांव के वार्ड संख्या-8 निवासी रामचंद्र साह के पुत्र अमरजीत साह को प्रतिनियुक्त किया गया था। उक्त पैनल स्वर्ण जांचकर्ता द्वारा बैंक शाखा में गोल्ड लोन स्वीकृत कराने वाले खाताधारकों के गिरवी रखे स्वर्ण आभूषण की शुद्धता का सही मूल्यांकन नहीं किया गया और गलत रिपोर्ट पेश की गई। बाद में उसी रिपोर्ट के आधार पर बैंक शाखा से गोल्ड लोन के लिए नकली सोना गिरवी रखने वाले 72 खाताधारकों के बैंक अकाउंट पर 1 करोड़ 57 लाख 64 रुपये ऋण स्वीकृत कर दिया गया।
इससे कुछ महीनों पहले भी बैंक ऑफ बड़ौदा के ही ताजपुर रोड शाखा में भी गोल्ड लोन स्वीकृत कराने वाले 25 ऋणधारकों ने नकली स्वर्ण आभूषण गिरवी रखकर 59 लाख 89 हजार बैंक को चूना लगा दिया था। इसको लेकर भी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। इधर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।