एक फरवरी से शुरू होने वाले इंटर परीक्षा के दौरान दो लेयर में सीलबंद रहेगा प्रश्नपत्र
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- एक फरवरी से शुरू होने वाली इंटर परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र दो लेयर में सीलबंद रहेगा। एक लेयर केंद्राधीक्षक तो दूसरा लेयर निर्धारित कमरों में खुलेगा। कौन सा पैकेट किस कक्ष में खुलेगा, यह आधे घंटे पहले तय होगा। बिहार बोर्ड ने इस बार की इंटर परीक्षा में यह व्यवस्था की है। इसको लेकर बोर्ड ने डीएम व डीईओ को निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के तहत केंद्राधीक्षक के कमरे में प्रश्नपत्र का पैकेट नहीं खोला जाएगा।
इसका वितरण तालिका पहले से तैयार करके रखी जाएगी। इसका निर्धारित फॉर्मेट हर दिन विभाग देखेगा कि किस तरह प्रश्नपत्र का वितरण किया गया है। इन प्रश्नपत्र के पैकेट को खोलने का समय भी निर्धारित किया गया है। पहली पाली में केन्द्राधीक्षक के कमरे में पहला लेयर 9 बजे से 9.10 के बीच खोला जाएगा। दूसरी पाली में दोपहर 1.30 से 1.40 बजे का समय निर्धारित किया गया है। दूसरा लेयर निर्धारित कक्ष में वीक्षक और परीक्षार्थियों के सामने 9.10 बजे से 9.20 के बीच खोला जाएगा।
सभी 77 केंद्रों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति प्रशासन की ओर से इंटर परीक्षा के लिए बनाए गए केन्द्रों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। 1-4 पुलिस बल के साथ ही 5 महिला लाठी बल की भी केन्द्रों पर प्रतिनियुक्ति की गई है। 77 केन्द्रों पर कुल 65 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। किसी केन्द्र पर 500 तो किसी केन्द्र पर 1300 तक परीक्षार्थी अलग-अलग दिनों में शामिल होंगे।
पहली पाली और दूसरी पाली के लिए ओएमआर शीट तथा कॉपी अलग-अलग समय में ली जाएगी। पहली पाली में ओएमआर शीट लेने का समय 11 बजे निर्धारित है। दूसरी पाली में 3.30 बजे यह ले लिया जाएगा। कॉपी लेने का समय दोपहर 12.45 बजे और 5.15 बजे निर्धारित है।
18 विद्यालयों ने नहीं दी अतिरिक्त शिक्षकों की सूची
इंटर परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर काम करने वाले अतिरिक्त शिक्षकों की सूची 18 स्कूलों ने नहीं दी है। डीईओ ने इन स्कूलों की सूची जारी की है। जिन स्कूलों ने शिक्षकों की सूची नहीं दी है, उनमें जिला स्कूल, विद्या विहार, तिरहुत एकेडमी, रमेश रानी, बीबी कॉलेजिएट, आदर्श मध्य विद्यालय सरैयागंज आदि शामिल हैं।