BRB कॉलेज में पांच अन्य विषयों से पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए मिथिला विश्वविद्यालय को भेजा गया प्रस्ताव
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : शहर के बीआरबी कॉलेज में छात्र-छात्राओं के उच्चस्तरीय शिक्षा के लिये पांच अन्य विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन को काॅलेज की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया है। इस संबंध में काॅलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मिथिला विश्वविद्यालय, बीआरबी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू हो जाने से कॉलेज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे राज्य या जिले में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। प्रधानाचार्य ने बताया कि हिन्दी, इतिहास, उर्दू, राजनीति विज्ञान व अर्थशास्त्र विषय में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इससे पहले बीआरबी कॉलेज में पांच अन्य विषयों से पीजी की पढ़ाई हो रही है जिनमें मनोविज्ञान, भूगोल, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं वाणिज्य विषय शामिल है।