CM नीतीश ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान कल पहुंच रहे है समस्तीपुर, हजारों करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के अंतिम यात्रा में कल सोमवार को समस्तीपुर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी मुकम्मल हो चुकी है। मुख्यमंत्री कल समस्तीपुर जिले में 327.83 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे वहीं 2024.99 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले उजियारपुर प्रखंड के रायपुर पहुंचेंगे जहां 100 बेड के अंबेडकर राजकीय छात्रावास और डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी कम ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद कल्याणपुर प्रखंड के मुक्तापुर मोइन पहुंचेंगे। यहां पर्यटन विभाग द्वारा मोइन के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन करेंगे।
वहां से सीएम दरभंगा-समस्तीपुर NH- 322 पथ पर मुक्तापुर रेलवे गुमती पर ROB एवं समस्तीपुर-पूसा पथ पर लेवल क्रॉसिंग 53A पर ROB का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर पंचायत के वार्ड संख्या-3 पहुंचेंगे। जहां सीएम तालाब का भ्रमण, स्ट्रीट लाइट का निरीक्षण, हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का शिलान्यास, विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और समीक्षा बैठक के बाद पटेल मैदान से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।
वीडियो :