दरभंगा-कोलकाता व कोलकाता-सीतामढ़ी का परिचालन रद्द, अन्य ट्रेन का मार्ग परिवर्तन, जानें क्या है कारण…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : सियालदह मंडल अंतर्गत बालीघाट-बालीहाल्ट रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के मद्देनजर ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। सीपीआरओ सरस्वती चंद ने बताया कि परिचालन रद्द की गई ट्रेनें में 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 22 जनवरी को रद्द रहेगा। 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन 23 जनवरी को रद्द रहेगा।
मार्ग परिवर्तन :
25 जनवरी को कोलकाता से खुलने वाली 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस है। दमदम के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में 26 जनवरी को दरभंगा से खुलने वाली 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस चलेगी।