जमानत पर रिहा अपराधियों की सूची तैयार कर रही समस्तीपुर पुलिस, गतिविधियों पर रखा जाएगा नजर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए अपराधियों की सूची तैयार कर रही है। यह सूची थाना स्तर पर बनाई जा रही है। इस सूची में वैसे अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है, जिसकी जेल से निकलने के बाद फिर से अपराध की घटना में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्तता सामने आयी है। इसको लेकर जिले के सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि पिछले महीने ही बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की थी। इसमें उन्होंने सभी जिलों के पुलिस को कई बिंदुओं पर निर्देश दिया था। निर्देश के बाद जिले में भी कार्रवाई शुरू हो गई है। उन अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है, जो जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद भी आपराधिक वारदातों में शामिल हैं।
इसके अलावा जमानत पर छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस की नजर रखेगी। उनके घर जाकर भी पुलिस सत्यापन करेगी और देखेगी कि जेल से छूटने पर वह क्या कर रहा है। वह अपना और अपने परिवार का कैसे जीविकोपार्जन कर रहा है। इसके साथ पुलिस उसके परिजनों, करीबियों और पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाएगी। सत्यापन में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता सामने आने पर कार्रवाई करेगी।
इस संबंध में एएसपी सह सदर एसडीपीओ- संजय कुमार पांडेय ने बताया कि ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है जो जेल से निकलने के बाद अपराध की घटना में संलिप्त हैं। हालांकि गोपनीयता का उल्लंघन न हो इसके लिए उनके नामों को सार्वजनिक नहीं किया सकता है। पुलिस विधि सम्मत अधिकारों के तहत उनकी निगरानी कर रही है। चिन्हित अपराधियों की जमानत को कोर्ट से निरस्त कराने के लिए पुलिस कोर्ट में आवेदन देगी।
बाइट :
जेल से जमानत पर छूटने के बाद वारदातों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों को थाना स्तर पर चिह्नित किया जा रहा है। इन अपराधियों की जमानत रद्द करने का प्रस्ताव हर माह भेजने के लिए सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं।
-संजय कुमार पांडेय, एएसपी, समस्तीपुर