कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए शहर में 18 स्थलों पर समस्तीपुर नगर निगम ने जलवाया अलाव
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- कड़ाके की ठंड व शीतलहर से लोगों को बचाने के लिए पहली जनवरी को शहर में सात प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के बाद मंगलवार को कुल 18 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर निगम ने वार्ड जमादार व दैनिक श्रमिकों के माध्यम से अलाव की सूखी लकड़ियां उक्त चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर गिरवाया था। यह लकड़ियां शाम सात बजे तक जलती देखी गई। हालांकि इसके बाद भी कहीं-कहीं अलाव देर रात तक जली।
इस बीच, नगर निगम के सहायक प्रभारी सफाई निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि यह अलाव देर रात तक लोगों को ठंड से राहत देगी। हर स्थल पर 20-22 किलो लकड़ियां नगर निगम से आपूर्ति करायी गई है। जेल चौक, धर्मपुर लक्की वस्त्रालय चौड, राम जानकी मन्दिर पंजाबी कॉलोनी, बस स्टैंड, भोला साह चौक, लखना चौक, गर्ल्स हाई स्कूल चौक, भोला टॉकीज रेल गुमटी बिगबॉस, मगरदही चौक, काली मन्दिर चौक मगरदही घाट, स्टेशन चौक, माल गोदाम चौक, मिडिल स्कूल चौक, हनुमान मन्दिर बहादुरपुर, राम बाई चौक व शुदरी बाजार पर अलाव जलाया गया है।