लक्ष्य पुरस्कार के चयन के लिए राज्य स्तरीय टीम ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया मूल्यांकन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के लेबर रूम और मातृ ऑपरेशन थिएटर में लक्ष्य (लेवर रूम एंड आॅपरेशन थिएटर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट इनिशिएटिव) राष्ट्रीय मूल्यांकन किया गया। इस मूल्यांकन के लिए बाहर से आयी टीम में विशेषज्ञ डॉ. सुप्रिया चौधरी और डॉ. सिद्धि घाटवाल ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी, उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार और अस्पताल प्रबंधक बिश्वजीत रमणंद के नेतृत्व में लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर की टीम ने बेहतरीन टीम वर्क दिखाया गया, जिससे मूल्यांकन सफल रहा।
इस दौरान परिमल फाउन्डेशन की टीम ने भी इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग दिया। गौरतलब हो कि समस्तीपुर जिला अस्पताल को 2021 में लक्ष्य प्रमाणन प्राप्त हुआ था। यह मूल्यांकन अस्पताल की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए किया गया। लक्ष्य प्रमाणन से अस्पताल में सुरक्षित प्रसव सेवाएँ सुनिश्चित होती हैं, संक्रमण की संभावना कम होती है और माँ एवं नवजात शिशु की देखभाल के स्तर में सुधार होता है। मौके पर डाॅ. अदिति, डॉ. प्रेरणा, डॉ. आरपी मंडल, डॉ. नागमणि, डॉ. सैयद मेराज इमाम, डॉ. ज्ञानेन्द्र, पिरामल टीम से डॉ प्रशांत, अनुराग, श्रेयश गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, कुंजिका शरण, रेणुका त्रिवेदी आदि लोग मौजूद थे।