समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

पुलिस की वर्दी पहने बदमाशों ने DM आवास के पास से महिला को किया अगवा; ₹2.5 लाख लूटकर मुजफ्फरपुर फोर लेन पर उतारा

समस्तीपुर: समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा के समीप मंगलवार को पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने एक महिला उपभोक्ता को झांसा देकर कार से अगवा कर लिया. रास्ते में उसके ढाई लाख रुपये लूट लिया. महिला को लावारिस अवस्था में सड़क किनारे छोड़ दिया.

अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. पीडिता की पहचान मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रामनाथपुर छतौना निवासी स्व राजकुमार ठाकुर की पत्नी अंजना देवी (65) के रूप में की गई है.

IMG 20241130 WA0079

जानकारी के अनुसार अंजना देवी घर से बैंक जाने के लिए बाजार की ओर निकली. परिजनों ने बताया कि दोपहर 12 बजे अंजना जितवारपुर लक्खी चौक स्थित बैंक आफ इंडिया से दो लाख 50 हजार रुपये निकासी की. रुपये जमा करने के लिए काशीपुर स्थित एसबीआइ मेन ब्रांच पहुंची. बैंक के अंदर करीब डेढ़ बजे काउंटर पर फार्म भर रही थी. इस दौरान पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति उसके पास आया. कहा,बाहर सर बुला रहे हैं. पीड़ित महिला झांसे में आकर उसके साथ निकल गयी. बैंक के सामने सड़क पर उजले रंग की स्विफ्ट कार थी. उसमें पहले एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में बैठा था. तीन सादे लिबास में थे. कार पर कुल पांच व्यक्ति थे.

IMG 20241228 WA0057IMG 20230604 105636 460

पूछताछ के बहाने कार में बैठाया

महिला को पूछताछ की बात कहकर जबरन कार के अंदर बैठा लिया. बदमाश उसे अगवा कर एनएच 28 के रास्ते मुजफ्फरपुर सीमा क्षेत्र के अंदर ले गए. रास्ते में बदमाशों ने महिला से ढाई लाख रुपये लूट लिया. लावारिस अवस्था में फोरलेन सड़क किनारे छोड़ दिया. इसके बाद भाग निकले. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता ने परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है. इधर नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

पीड़ित महिला के बेटे ने क्या कहा:

IMG 20240904 WA0139IMG 20241218 WA0041IMG 20250113 WA0225IMG 20230818 WA0018 02