समस्तीपुर में 13 जनवरी को होने वाले CM नीतीश के प्रगति यात्रा को लेकर DM ने तैयारियों से संबंधित की समीक्षा बैठक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में 13 जनवरी को होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा हर घर नल का जल योजना अंतर्गत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन एवं शहरी क्षेत्र में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य एवं मरम्मत अनुरक्षण से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत सिंचाई का पानी योजना अंतर्गत लघु जल संसाधन विभाग,
विद्युत विभाग अंतर्गत कृषि फीडर के निर्धारित लक्ष्य एवं उनके विरुद्ध उपलब्धि, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, शिक्षा विभाग अंतर्गत उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, मुख्यमंत्री महिला प्रोत्साहन योजना इंटरमीडिएट एवं स्नातक, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत टेली मेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा व्यवस्था तथा पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी, पंचायत सरकार भवन अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि, हर पंचायत में 10+2 विद्यालय की समीक्षा,
प्रत्येक ग्राम पंचायत/ नगर पंचायत में खेल को बढ़ावा देने हेतु क्लब के गठन से संबंधित समीक्षा, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत कुल बसावट के विरुद्ध निर्माणधीन सड़कों की समीक्षा, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य एवं स्वीकृत पुलों की समीक्षा, जीविका अंतर्गत समूह के गठन का लक्ष्य एवं उसके विरुद्ध उपलब्धि की समीक्षा, जल जीवन हरियाली अंतर्गत सार्वजनिक जल अवसंरचनाओं के जीर्णोद्धार इत्यादि से संबंधित समीक्षा बैठक की गई तथा सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, नगर आयुक्त केडी प्रोज्ज्वल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल, सिविल सर्जन एसके चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश राय सहित सभी सम्बंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।