समस्तीपुर: आर्मी कैंटीन के नाम पर फसल के लिये दवा की डील, फिर दुकानदार से कि 2 लाख 73 हजार 990 रुपए की फ्राॅडिंग
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : साइबर ठगों ने आर्मी कैंटीन के नाम पर कृषि दवा की खरीदारी करने का झांसा देकर एक दुकानदार से 2 लाख 73 हजार 990 रुपए की फ्रॉडिंग कर ली। इसको लेकर पीड़ित दुकानदार दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नवादा वार्ड संख्या-12 निवासी विजय कुमार ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक मोबाइल नंबर से फोन आया जिसमें उधर से बोल रहे व्यक्ति ने बताया कि वह आर्मी कैंटीन से बोल रहा है और कृषि संबंधी कुछ दवा खरीदनी है।
उसने 50 एकड़ की फसल के लिए दवा खरीदने की बात कही। जीएसटी नंबर पूछने पर उसने कहा कि उसके लोकेशन पर 200 किलो ग्राम दवा भेज दो, बिल बनाकर उसे दे दिया जाएगा और उसी में जीएसटी नंबर वगैरह रहेगा। उसके बताए लोकेशन पर जब दवा देने वाली गाड़ी पहुंची तो उसने रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर रुपए जमा कराने को कहा और नहीं जमा करने पर आर्मी में कम्प्लेन हो जाने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने डर से उसके अकाउंट में रुपए जमा कर दिया। इसके बाद उक्त शक्स द्वारा फोन नहीं उठाने पर ठगी का एहसास हुआ।