समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर: बेटे को दु’ष्कर्म के केस में गिरफ्तार करने की बात कहकर FIR नहीं करने के एवज में मां से ऑनलाइन 20 हजार रुपये ठगे

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- साइबर अपराधियों ने बेटे को रेप केस में गिरफ्तार करने की बात कह एक महिला से ऑनलाइन 20 हजार रुपये ठग लिया। इस मामले में महिला के पति ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी रामाशीष महतो ने कहा है कि साइबर अपराधी ने उनकी पत्नी की मोबाइल पर कॉल कर प्रयागराज में पढ़ रहे बेटे अभिषेक अनुग्रह को रेप केस में गिरफ्तार करने की बात कही।

इसके बाद उनकी पत्नी घबरा गयी। कॉल करने वाले ने अपना नाम विक्की बताते हुए बेटे को छोड़ने के एवज में 45 हजार रुपये की मांग करने के साथ कहा कि जल्द ही पैसा भेजिए नहीं तो एफआईआर दर्ज किया जाएगा। इसके बाद डीआईजी के पास जाने पर मामला बिगड़ सकता है। इसलिए जल्दी से पैसा भेज दें। इसके बाद उनकी पत्नी ने डर कर दो बार में 20 हजार रुपये भेज दिया। पीड़ित ने कहा है कि उनकी पत्नी का पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खाता है। जहां से स्टेटमेंट निकालने पर पैसा लेने वाले का नाम सुबोध राम दिखा रहा है। पीड़ित के आवेदन पर साइबर थाना में कांड संख्या 2/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150