बढ़ते ठंड में मवेशी पालक किसानों की बढ़ी परेशानी, दुधारू पशुओं में दुग्ध उत्पादन क्षमता में आयी कमी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बढ़ते ठंड में मवेशी पालक किसानों की परेशानी बढ़ गई है। ठंड के कारण दुधारू पशुओं में दुग्ध उत्पादन क्षमता में कमी आने लगी है। फतेहपुर के मनोज सिंह, मोतीपुर के ब्रह्मदेव सिंह आदि पशुपालक किसानों ने बताया कि सर्द मौसम के कारण उनके दुधारू पशुओं में डेढ़ से दो लीटर दूध में कमी आ गई है। मवेशी के खानपान एवं चोकर, दाना आदि में महंगाई के कारण वैसे ही मवेशी पालना मुश्किल हो गया है। उसपर भी दूध में कमी आ जाने से आमद से ज्यादा खर्च हो रहा है। आमदनी आधी हो गई है।