समस्तीपुर के बहुचर्चित भोला टॉकीज गुमटी पर भी ROB का शिलान्यास करेंगे CM नीतीश, कब तक बनकर होगा तैयार ?
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर समस्तीपुर कर्पूरीग्राम के बीच स्थित भोला टॉकिज गुमती 53ए पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरओबी निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर Samastipur Town Media ने जब बिहार पुल निगम के कार्यपालक अभियंता रूपनारायण शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने ने भी पुष्टि करते हुए कहा है कि 13 जनवरी को सीएम एक साथ भोला टॉकीज गुमटी और मुक्तापुर गुमटी पर आरओबी का शिलान्यास करेंगे।
बता दें कि लंबे समय से भोला टॉकीज गुमटी और मुक्तापुर गुमटी पर आरओबी निर्माण को लेकर शहरवासियों की मांग रही है। सीएम के प्रगति यात्रा के दौरान दोनों गुमटी पर आरओबी निर्माण के शिलान्यास की खबर मिलते ही शहरवासियों के चेहरे पर खुशी देखी गई है। हालांकि इसे कब तक पूरा किया जाना है इसको लेकर बिहार पुल निगम के कार्यपालक अभियंता ने कोई निर्धारित तय समय-सीमा नहीं बताया।
गुमटी पर दिन भर लगा रहता है जाम :
ताजपुर रोड में जाम की बड़ी समस्या है। स्टेशन के नजदीक एवं डबल लाइन होने के कारण कुछ ही देर के अंतराल पर 24 घंटे ट्रेनों का आना जाना लगा रहता है। जिसके कारण हर पंद्रह से बीस मिनट के अंतराल पर रेलवे गुमती को बंद होती रहती है। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। कभी-कभी तो आधा घंटा से लेकर एक घंटे तक गुमती बंद रहती है। ऐसी स्थिति में मरीजों एवं आवश्यक कार्यों से निकले लोग भी इसमें फंसे रहते हैं।
गुमती खाली होने से पहले फिर होता बंद :
गुमती की स्थिति ऐसी है कि एक ट्रेन के गुजरने के लिए गेट को बंद किया जाता है। समस्तीपुर भाया पूसा मुजफ्फरपुर का मुख्य मार्ग होने के कारण लंबा जाम लग जाता है। ट्रेन के गुजरने के बाद जैसे ही गुमती खोल कर लोगों को निकाला जाता है। भीड़ पूरी तरह खाली भी नहीं होता है, इसी दौरान दूसरी ट्रेन के आने की सूचना गेट मैन को मिलती है। जिसके कारण फिर से गेट बंद हो जाता है। कई बार भीड़ के कारण ट्रेन को ही आउटर सिग्नल पर रोक दी जाती है।
समस्तीपुर के भोला टॉकीज गुमती 53-A पर 13 जनवरी को CM नीतीश द्वारा होने वाले ROB शिलान्यास को लेकर जायजा लेते पदाधिकारी।#Samastipur #BholaTalkiesGumti #ROB #CmNitish #PargatiYatra pic.twitter.com/aICM0VgCMs
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 5, 2025
Shorts Video :
View this post on Instagram