समस्तीपुर :- कलेक्ट्रेट के समीप गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे बिजली विभाग का एक क्रेन पलट गया। इससे क्रेन का चालक जख्मी हो गया, वहीं एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे से काफी देर तक कलेक्ट्रेट के गेट के पास अफरा-तफरी मची रही। बताया गया है कि बिजली विभाग का क्रेन पेड़ की छंटाई करने के दौरान असंतुलित होकर पलट गया। जख्मी चालक की पहचान मो. साबिर के रूप में हुई है। गंभीर रूप से जख्मी चालक को लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध में कलेक्ट्रेट के गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मी ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिजली विभाग द्वारा तार की मरम्मत और पेड़ों की छटाई कराया जा रहा था। उसी दौरानप क्रेन असंतुलित होकर पलट गया। देर शाम खबर लिखे जाने तक क्रेन कलेक्ट्रेट के बाहर पलटा हुआ था, उसे हटाने की प्रक्रिया में बिजली कर्मी लगे हुए थे।
इधर, आपातकालीन बिजली की आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित हो गयी। जिससे कलेक्ट्रेट, प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों के आवास, कोर्ट कैंपस, सदर अस्पताल, काशीपुर, तिरहुत एकेडमी रोड, बारहपत्थर, ताजपुर रोड समेत कई इलाकों की बिजली गायब रही। सदर अस्पताल में सीटी स्र्कैन व एक्स-रे कराने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि बिजली के टूटे तार की मरम्मत करा दी गयी है। शाम छह बजे के बाद बिजली आपूर्ति चालू कर दी गयी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिला पुलिस लाइन में सिपाही प्रशिक्षण…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शहर के आदर्शनगर स्थित संजीवनी हाॅस्पीटल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल…
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद…