बिथान में हुए बिट्टू ह’त्या कांड के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/बिथान : स्थानीय बिथान थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सिहमा गांव से युवक को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान सिहमा गांव निवासी चंद्रबली यादव के पुत्र विजय कुमार उर्फ बबली के रूप में की गई। बताते चलें कि लगभग 25 दिन पूर्व सिहमा गांव में ताश का खेल देख रहे युवक बिट्टू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
इसमें मृतक के परिजनों ने अपने गांव के ही गोतिया को आपसी रंजिश की वजह से हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें गांव के ही लोग को नामजद अभियुक्त बनाया था। इसमें स्थानीय पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी, परन्तु कामयाबी नहीं मिल रही थी। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि बिटटू कुमार हत्या कांड के अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार 25 दिनों से अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही थी। परंतु कामयाबी नहीं मिल रही थी। आखिर मंगलवार को देर रात वह गिरफ्त में आ गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।