बिथान में CSP संचालक को गोली मारकर लूटे 2 लाख 95 हजार रुपये, पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसहो चौक के पास बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया और उससे 2 लाख 95 हजार रुपए लूट लिया। बदमाशों की संख्या तीन बताई गई है जो एक बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। जख्मी सीएसपी संचालक की पहचान बिथान थाना क्षेत्र के ही उजान गांव निवासी राजेश शाह के पुत्र नवीन कुमार शाह के रूप में हुई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए परिजन बेगूसराय ले गए हैं।
घटना के संबंध में बताया गया है कि सीएसपी संचालक दोपहर बिथान बाजार से राशि निकालकर बाइक से सीएसपी जगमोहरा जा रहे थे। इसी दौरान उजान पूसहो पथ पर पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने नवीन को रूकने का इशारा किया। जब वह रुका तो बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया, जब उन्होंने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके कान के पास लगी है। इसके बाद बदमाश उनका बैग आदि छीन कर फरार हो गए। बैग में राशि के अलावा लैपटॉप आदि भी था।
घटना के बाद राहगीरों ने उन्हें उठाकर बिथान पीएचसी में भर्ती कराया। इस बीच परिवार के लोगों को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर उन्हें बेहतर उपचार के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में ले गए हैं। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। लोगों ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ोदा (शाखा) का ग्राहक सेवा केंद्र जगमोहरा में चलाते हैं।