समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम ने हरी झंडी दिखाकर ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ’ को किया रवाना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : आए दिन होने वाले सड़क हादसों को देखते हुए जिला परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा जागरूकता माह मना रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया गया। डीएम रोशन कुशवाहा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर अपर समाहरत्ता अजय तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल, निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, सहायक परिवहन पदाधिकारी गौरव लाल, यातायात डीएसपी आशीष राज, यातायात मोटरयान निरिक्षक राकेश कुमार भी मौजूद थे।
मौके पर डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि बिहार में लगातार सड़कों का निर्माण काम चल रहा है। जिसमें सुरक्षा मानकों का लोग पालन नहीं कर रहे हैं। जिस कारण आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जब आप सड़क पर चलें तो खुद और दूसरे की सुरक्षा का भी ख्याल रखें। अगर सड़क पर हादसा के दौरान कोई घायल मिले तो उन्हें जल्द अस्पताल पहुंचा दें, ताकि उनकी जान बच सके।
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने कहा कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर लोगों में यह जागरूकता फैलाएगा कि सड़कों पर सुरक्षा मानकों का उपयोग करें, तो हादसा कम होगा। उन्होंने कहा कि बावजूद अगर कहीं सड़क हादसा होता है तो यह सोचकर उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाने की भूल नहीं करें कि वह खुद भी फंस जाएंगे, लेकिन लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचना चाहिए। ऐसे लोगों को सरकार समय-समय पर पुरस्कृत भी करती है।
सड़क सुरक्षा महीने के तहत जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता आए। सड़क हादसा कम हो और लोगों की कम जान जाए। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से आह्वान किया कि वाहन चलाने के दौरान सड़क यातायात नियमों का पालन करें। बाइक के पीछे बैठने पर हेलमेट लगाकर बैठे।