समस्तीपुर समाहरणालय सभाकक्ष में महालेखाकार बिहार द्वारा लगाया गया पेंशन अदालत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर समाहरणालय सभा कक्ष में महालेखाकार बिहार के द्वारा पेंशन अदालत लगाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम रोशन कुशवाहा व उप महालेखाकार (पेंशन) संजय कुमार सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पेंशन से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन करना तथा इससे संबंधित प्रशिक्षण देना था।
इस पेंशन अदालत में कुल 40 मामले प्रस्तुत हुए जिनमें योग्य 25 मामलों में से 12 मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया। बाकी बचे मामलों के निष्पादन के लिए उप महालेखाकार के द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिशा दिया गया है। इस दौरान अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी सहित सभी विभागों के डीडीओ एवं पेंशनधारी आवेदक मौजूद रहे।