समस्तीपुर काॅलेज में परीक्षा अवधि के दौरान रील बनाना छात्रा को पड़ा महंगा, हुई कार्रवाई
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की हो रही परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन ले जाकर परीक्षा हॉल में सेल्फी और वीडियो बनाकर गोपनीयता को भंग करने के आरोप में दो छात्रों पर कार्रवाई की गयी है। छात्रा के द्वारा सोशल साइट्स का उपयोग करते हुए रील वीडियो को वायरल कर दिया।
यह वायरल रील जब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के संज्ञान में आया, तो उन्होंने काॅलेज के प्रधानाचार्य को फटकार लगाते हुए अविलंब जांच पड़ताल कर कार्रवाई का निर्देश दिया। जांच के दौरान पता चला कि समस्तीपुर कॉलेज में परीक्षा देने आयी एक छात्रा व छात्र ने रील बनाकर वीडियो वायरल किया था। इसके बाद काॅलेज प्रशासन ने एक छात्र व एक छात्रा पर कार्रवाई करते हुए बाकी परीक्षाओं से निष्कासित करते हुए आगे की परीक्षाओं में भी बैठने की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है।