सुरेंद्र प्रसाद यादव स्मृति तीन दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, उद्घाटन मैच में एकलव्य क्लब समस्तीपुर की जीत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- स्थानीय आर बी कॉलेज के मैदान में दिवंगत कम्युनिस्ट नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव की स्मृति में भारत की जनवादी नौजवान सभा की दलसिंहसराय अंचल कमेटी के नेतृत्व में तीन दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच एकलव्य क्लब समस्तीपुर और वूमेंस क्लब दलसिंहसराय टीम के बीच खेला गया।
जिसमें 90 मिनट के मैच में दोनो ही टीम अंत तक एक गोल के लिए संघर्षरत रहे लेकिन कोई गोल नहीं कर पाए। रेफरी रामु मालाकार के निर्णय पर दोनों ही टीम को पांच पांच मिनट का अतिरिक्त टाइम दिया गया। जिसमें एकलव्य क्लब समस्तीपुर की टीम ने पहले 5 मिनट में ही दनादन दो गोल कर के बढ़त बना लिया। जबकि दलसिंहसराय की टीम को एक गोल के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। अंततः अंत तक समस्तीपुर की टीम अपने बढ़त पर बरकरार रही और 2-0 से इस मैच को जीतकर फाइनल में अपना जगह बना लिया।
इससे पूर्व टूर्नामेंट का शुभारंभ सर्वप्रथम संगठन का झंडोत्तोलन नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार के द्वारा किया गया। साथ ही दिवंगत सुरेंद्र प्रसाद यादव की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में एडवा नेत्री नीलम देवी, जिला परिषद सदस्य सुनीता शर्मा, विधानचंद्र, कुन्दन पासवान, अर्जुन राय, राजद नेता चंदन प्रसाद एवं कुंदन यादव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।
इस क्रम में नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष ने दिवंगत सुरेंद्र प्रसाद यादव को स्मरण करते हुए कहा कि वो आम जनता, गरीबों की रहनुमाई करने वाले जांबाज सिपाही थे। जो गरीबों के हक अधिकार की लड़ाई, मान सम्मान की लड़ाई आजीवन लड़ते रहे। सामंती ताकतों ने आम जनता के इस मसीहा को 2012 में गो’लियों से छ’लनी कर दिया। उनकी याद में विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हर साल इन्हें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से याद किया जाता है।
मौके पर पर नौजवान सभा के अंचल मंत्री कुंदन पासवान, संजय कुमार, अर्जुन राय, सीपीएम नेता विधान चंद्र, अंचल अध्यक्ष रामबाबू यादव, अखिलेश राय, कुंदन यादव, महेंद्र सिंह, नवनीत कुमार, सूरज पाठक, अरसद आलम आदि उपस्थित रहे।