समस्तीपुर कलेक्ट्रेट कैंपस में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के प्रवेश पर DM ने लगायी रोक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति तथा हिट एंड रन के मामलों की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में प्रमुख रूप से समस्तीपुर से मुसरीघरारी पथ पर एवं समस्तीपुर जिला में धूंध वाले स्थान पर होने वाले सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर सड़क के मध्य किनारे पर रिफ्लेक्टिंग टेप लगाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। साथ ही स्कूल में चल रहे ई-रिक्शा /ऑटो पर बच्चों को लाने ले जाने पर भी सभी स्कूल की जांच हेतु निर्देश दिया गया।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की डुप्लीकेसी हेतु नंबर की जांच करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। इसके अलावा 15 वर्ष पुरानी सभी वाहनों को नियमानुसार निष्पादित करने तथा कलेक्ट्रेट कैंपस में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के प्रवेश पर रोक लगाने एवं जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर अजय कुमार तिवारी, सिविल सर्जन एसके चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल, सभी अनुमंडल पदाधिकारी व भूमि सुधार समाहर्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।