समस्तीपुर शहर से सटे के रामपुर दुधपुरा में 42 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने कारवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र रामपुर दुधपुरा वार्ड संख्या-4 से राॅयल पार्टी नामक विदेशी शराब की कुल 42 बोतल शराब बरामद की है। इसमें एक कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान रामपुर दुधपुरा के ही स्व. विन्देश्वर तिवारी के पुत्र धीरज कुमार तिवारी के रूप में की गई है। बरामद शराब की कुल मात्रा 7.560 लीटर बतायी गयी है। इसको लेकर उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि उत्पाद अधिनियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।