समस्तीपुर शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को भेंट की गई पत्रिका व पेंटिंग
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समस्तीपुर शिक्षा विभाग की ओर से पत्रिका व पेंटिंग भेंट की गई। उजियारपुर के रायपुर में शिक्षा विभाग के स्टॉल के अवलोकन के समय शिक्षक गगन कुमार, शिक्षिका श्वेता तथा छात्रा कुमकुम कुमारी ने मुख्यमंत्री को जिले के विभिन्न स्कूलों से प्रकाशित पत्रिका व मुख्यमंत्री की तस्वीर वाली पेंटिंग भेंट की। इस दौरान डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, डीपीओ (एसएसए) मानवेंद्र कुमार राय, एचएम श्रीनाथ ठाकुर, सौरभ कुमार, सुभित सिंह, अनिल पांडेय, नीरा कुमारी, मंगलेश कुमार, साधना कुमारी, संगीत कुमार, समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थी।
बताया गया कि समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरदीवा से प्रकाशित पत्रिका ‘यादगार लम्हें’, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ से प्रकाशित पत्रिका ‘हम हैं लगुनियां’, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धूरलख से प्रकाशित पत्रिका ‘वागीशा’, सरायरंजन प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर से प्रकाशित पत्रिका ‘नवसृजन’ तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपौली टोले वनघारा से प्रकाशित पत्रिका ‘जिज्ञासा’, ताजपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोठिया से प्रकाशित पत्रिका ‘कोठिया संवाद’ तथा पूसा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा से प्रकाशित पत्रिका ‘दिघरा’ के जनवरी 2025 अंक की प्रति भेंट की गई।