हसनपुर से बिथान रेलवे स्टेशन तक रेल परिचालन जल्द शुरू कराने की मांग, नवनिर्मित रेलखंड पर एक साल पहले ही हो चुका है ट्रायल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/हसनपुर :- खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा पिछले तीन दिनों से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। इसके तहत सोमवार को सांसद ने हसनपुर चीनी मिल गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी समस्याओं व मांगों को सुना। इस दौरान पूर्व प्रखंड प्रमुख सह भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने सांसद को मांग पत्र सौंप कर जनहित में रेल सुविधाएं से संबंधित कई मांगों को रखा।
सांसद से किए गए मांगों में हसनपुर जंक्शन से बरौनी तक रेलखंड निर्माण कार्य के लिए राशि आवंटित कराने, हसनपुर जंक्शन से बिथान रेलवे स्टेशन तक रेल परिचालन शुरू कराने ने, हसनपुर रेलवे जंक्शन से राजधानी पटना के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन शुरू कराने, लंबी दूरी के लिए प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हसनपुर रेलवे जंक्शन पर कराने की मांग किया।
सांसद को सौंपे गए मांग पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि हसनपुर रेलवे जंक्शन से बिथान रेलवे स्टेशन तक नवनिर्मित रेलखंड पर एक साल पहले ही ट्रायल किया जा चुका है। लेकिन ट्रायल के बाद भी अभी तक ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया गया है। केंद्रीय बजट 2025-26 के तहत चयनित हसनपुर-बरौनी रेलखंड निर्माण के लिए सर्वे किया जा चुका है। इसके लिए राशि आवंटित कराने जाने की जरूरत है। हसनपुर रेलवे जंक्शन से राजधानी पटना तक के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है।